कॉर्मल कान्वेंट में हीराक्षी की याद में बनाया ओपन एयर थिएटर व ऑक्सीजन पार्क

इन लविंग मेमोरी ऑफ हीराक्षी ऑलवेज इन ऑवर हार्ट्स एंड प्रेयर्स’ की पट्टी लगाई

चंडीगढ़। सेक्टर-9 स्थित कॉर्मल कान्वेंट स्कूल में जिस पार्क में आम के हेरीटेज पेड़ गिरने से हीराक्षी नामक छात्रा की मौत हुई थी, उसी जगह छात्रा के नाम पर ‘इन लविंग मेमोरी ऑफ हीराक्षी ऑलवेज इन ऑवर हार्ट्स एंड प्रेयर्स’ की पट्टी लगाई है। इसी पार्क में ओपन एयर थिएटर व ऑक्सीजन पार्क बनाया गया है। पार्क में अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों को ही लगाया गया है। पार्क में कोई बड़ा विशालकाय पेड़ नहीं लगाया जाएगा। ओपन एयर थिएटर और पार्क का उद्घाटन महात्मा गांधी की पौत्री तारा गांधी भट्टाचार्य ने बुधवार को किया। प्रिंसिपल मैरी सुप्रीता ने बताया कि ओपन एयर थिएटर में एक साथ तीन कक्षाओं के छात्र बैठ सकते हैं। छात्रों को थिएटर और नुक्कड़ नाटक के लिए ओपन स्पेस मिलेगा। स्कूल में बच्चों को थिएटर सिखाने के लिए एक थिएटर आर्टिस्ट कम टीचर है जो छात्रों को ओपन एयर थिएटर में परफॉर्मेंस करवाएंगे। ओपन एयर थिएटर कम ऑक्सीजन पार्क में अधिक ऑक्सीजन देने वाले छोटे पौधे लगाए गए हैं। सर्दियों के कारण अधिक पौधरोपण नहीं हो सका। आगामी सीजन में यहां विभिन्न वैरायटी के पौधे लगाए जाएंगे जिससे बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

ऑक्सीजन पार्क में इकोब्रिक से बनाई पौधों चहारदीवारी

कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में ऑक्सीजन पार्क में पौधों की चहारदीवारी इकोब्रिक से बनाई गई है। इकोब्रिक नॉन बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक की बोतलों को रि-यूज कर बनाई गई है। यह प्लास्टिक नष्ट नहीं होता है इसलिए इनका उपयोग प्लास्टिक की ईंटें बनाने में किया गया है। इको ब्रिक छात्राओं के सहयोग से ही बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.