मेयर वार्ड 6 के शिवालिक एनक्लेव में शराबियों का कब्जा

सड़क किनारे बैठ कर अहाते जैसा लेते हैं आनंद

पीने के बाद बोतल को सड़कों पर ही तोड़ने या छोड़ने का रिवाज़ बदस्तूर जारी

चंडीगढ़| चंडीगढ़ के वार्ड 6(मेयर का वार्ड)के अंतर्गत आते शिवालिक एनक्लेव में शाम ढलते ही शराबियों का बोल बाला है ,व्यवसायिक स्थल नंबर 814 में शराब की दुकान से दारू की बोतल लेकर ज्यादातर रईसजादो द्वारा बेधड़क होकर या तो ठेके के सामने ही गाड़ी को मयखाना बना दिया जाता है या फिर मार्किट की पार्किंग में बनी सीढियों पर ही अहाते जैसी महफिल सजा दी जाती है |आलम ये है कि दारू के नशे में मदहोश ये शह जादे सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहते बल्कि जिस भरी बोतल को पीने के बाद सुरूर चढ़ाते हैं उसी को खाली करने उपरांत या तो वहीं सड़क के बीचों बीच रख जाते हैं या फिर उस कांच की बोतल को तोड़ कर वहीं चकनाचूर कर जाते हैं| ऐसा करके जैसे उन्हें भरपूर आनंद आता है| शराब की दुकान के आगे मार्किट पीछे रिहायशी स्थल में भी शाम को इनका कब्जा हो जाता है जिसके चलते ग्रुपों में बैठकर पीने वाले शराबी ऊंची आवाज़ में बातें करते हैं व गाली गलौच करते हैं जिससे कि इस इलाके की बच्चियों व महिलाओं का घरों से बाहर निकलना डर के साए जैसा बन गया है| महिलाओं का कहना है कि कई बार ये दारूबाज़ छेड़खानी करने में भी गुरेज नहीं करते व इनके पास से निकलना बेहद भयानक स्थिति वाला समय होता है| खुले में पीने वाले इन शराबियों के खुले में पीने के पीछे का कारण यह है कि इस शराब की दुकान में शराब सस्ती मिल जाती है परंतु शराब का सेवन करने वालों के बैठने के लिए स्थान आदि की कोई व्यव्स्था नही है जो कि इस कमी को बाहर पार्किंग में खड़े अलग अलग तरह की खाने पीने की चीजे बेचने वाले रेहड़ी वालों की मौज वाली कतारें हैं जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता | शिवालिक एनक्लेव वासियों ने पुलिस प्रशासन से प्रार्थना की है कि शाम ढलते ही जो खतरनाक माहौल इस इलाके में बनने लगा है उससे तुरंत निजात दिलाई जाए ताकि स्थानीय निवासी बिना किसी डर के यहां आ जा सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.