कोरोना वायरस : केन्द्रीय सचिव ने सिंगापुर यात्रा करने से दी बचने की सलाह

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने लोगों को सिंगापुर की गैर जरूरी यात्रा से बचने  की सलाह दी है। शनिवार को कोरोना वायरस की स्थिति के लिए केन्द्रीय समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। साथ ही छह अन्य देशों के साथ काठमांडू, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्रियों की भी सोमवार से स्क्रीनिंग शुरू करने का फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान, साउथ कोरिया से आने वाले यात्रियों की स्क्रिनिंग की जा रही है। समीक्षा बैठक में नागरिक उड्डयन सचिव, स्वास्थ्य सचिव, सूचना व प्रसारण सचिव, विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सेना के अधिकारी, आईटीबीपी के अधिकारी सहित कई संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि मौजूदा समय में 21,805 लोगों को निगरानी में रखा गया है और हवाई अड्डों पर 3,97152 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जबकि बंदरगाहों पर भी 9,695 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.