कोरोना वायरस से चीन में महामारी फैलने की आशंका, अब तक 259 लोगों की मौत

वुहान (चीन) । कोरोना वायरस से चीन में महामारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इस वायर से वुहान में अब तक 192 और पूरे देश में 259 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 2102 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद अब अमेरिका ने इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। इस वायरस का दिसम्बर में वुहान शहर में पहला मामला सामने आया था। वुहान में अब तक 576 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले एक दिन में 33 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पिछले दो हफ्तों में चीन की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही हुबेई प्रांत से लौटने वाले अमेरिकी नागरिकों को 14 दिन तक निगरानी में रखने का फैसला किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.