क्विज कंपीटीशन प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जाने चाहिए: शिक्षा मंत्री

पंचकूला – हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने स्कूली बच्चों के लिए क्विज कंपीटीशन का आयोजन करवाने के लिए हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष व अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के क्विज कंपीटीशन प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो और उनका मनोबल व आत्मविश्वास बढे। शिक्षा मंत्री कंपरपाल आज सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट (पंजीकृत) तथा जिला शिक्षा कार्यालय पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंतर जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्विज कंपीटीशन 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

 इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 38 स्कूलों के 2-2 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंवरपाल ने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में हर वर्ष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने इस वर्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए क्विज कंपीटीशन आयोजित करवाने का निर्णय लिया जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं जिसके परिणामस्वरूप छात्रों का रूझान सरकारी स्कूलों की ओर बढा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने आई.आई.टी. और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में आई.आई.टी. और नीट में दाखिला लेने वाले हरियाणा के बच्चों की संख्या में डेढ गुना बढोतरी होगी।शिक्षा मंत्री ने अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट और सभी स्कूलों के प्रिंसीपल और अध्यापकों को इस क्विज कंपीटीशन के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की क्विज प्रतियोगिताओं से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है, और आत्मविश्वास से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिस आत्मविश्वास से विद्यार्थियों ने प्रश्नों के उत्तर दिये वह प्रशंसनीय है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.