गांव कोंट और उमरावत में लगाए जागरूकता कैंप

भिवानी ।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव कोंट और उमरावत में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इन शिविरों में पैनल अधिवक्ता नरेंद्र कांटीवाल व पीएलवी यशवीर सिंह ने नागरिकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, नालसा की योजना, दिव्यांगों को दी जाने वाली सहायता, मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के इलाज तथा उसके पुनर्वास की सुविधा के बारे, घरेलू हिंसा अधिनियम व सरकारी जनकल्याण योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की भी जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों को कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका लगवाने के लिए जागरूकता किया। कैंप के दौरान आपदा पीडि़त, सडक़ दुर्घटना, बाल श्रम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, ठेका मजदूरी, वन स्टॉप सेंटर, आश्रय सुविधा, आपातकालीन सहायता, परामर्श, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस सहायता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.