गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में गोलीबारी, 4 मरे, 15 घायल

लॉस एंजेल्स । उत्तरी कैलिफोर्निया में आईटी नगर सैन होजे से 35 मील दूर ऐतिहासिक गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को सैंटा क्लारा अस्पताल, सैन हौजे में दाखिल कराया गया है।

यह घटना उस समय हुई, जब तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन रविवार देर शाम किसान व्यापारी अपने स्टॉल बंद कर रहे थे। इसी बीच मेला परिसर में एक सिरफिरा घुसा आया, जिसने पहले 20 राउंड गोलियां हवा में चलाईं। इसके बाद भागते हुए लोगों को निशाना बनाते हुए उसने ताबड़तोड़ फायरिंग की। 

उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल पिछले 40 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। मेलें में खेती-किसानी से जुड़े लाखों लोग आते हैं। इसमें लहसुन की तरह-तरह की किस्मों की पैदावार विभिन्न स्टॉल पर प्रदर्शित की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.