गोविंद कांडा को 3 साल के लिए अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजें:धनखड़

बोले:-वो आप लोगों की खड़ाऊ को अपने सिर पर रखकर आप का सेवादार बनकर हमेशा तैयार रहेगा

चंडीगढ़ । गांव कागदाना में एक विशालजनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शुरुआत रामायण के राम व भरत मिलाप के किस्से से शुरू की।उन्होंने कहा कि राम धर्म के प्रतीक थे और भरत प्रेम के प्रतीक थे।इसलिए जब राम अयोध्या से 14 वर्ष के लिए वनवास में जा रहे थे तो राम ने 14 साल के लिए भरत को अपना प्रतिनिधि बनाकर राज दे दिया था।मैं भी श्रीराम जैसी इस जनता को कहता हूं कि आप भी गोविंद कांडा को 3 साल के लिए अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजें,वो आप लोगों की खड़ाऊ को अपने सिर पर रखकर आप का सेवादार बनकर हमेशा तैयार रहेगा।अभय चौटाला पर कटाक्ष करते हुए धनखड़ ने कहा कि जो व्यक्ति विधानसभा जैसे पवित्र सदन में जूता उठाकर उसकी मर्यादा को भंग करता है,वो कभी अपने क्षेत्र की जनता का भला नहीं कर सकता ।विधानसभा जैसी पवित्र जगह पर व्यक्तिगत अहंकार की कोई जगह नहीं होती।जो व्यक्ति व्यक्तिगत अहंकार के साथ वहां खड़ा होता है तो वहां की जनता उसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करती है।जब अभय चौटाला ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंपा था तो उस समय उसने लिखा था कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक मैं विधानसभा में नहीं जाऊंगा लेकिन आज देख लो वही आदमी प्रत्याशी बनकर मैदान में खड़ा है। आईएनएलडी का एक व्यक्ति चुनाव जीत कर भी पहाड़ नहीं खोद सकता और हमारा उम्मीदवार चुनाव को जीत कर इस क्षेत्र में विकास के नए आयामों को स्थापित करेगा। अब वक्त आ गया है कि आप विकास के रास्ते पर चलें और घर-घर तक जल पहुंचाएं और सेम की समस्या से निजात पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.