घायल हाथी के बच्चे की मौत

कामरूप (असम) । कामरूप जिले के रानी के शाटर गांव में गंभीर रूप से घायल जंगली हाथी के बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई।
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रानी के शाटरगांव में पांच वर्षीय जंगली हाथी के बच्चे को बुधवार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बरामद किया गया था। जिसकी कल से ही पशु चिकित्सक इलाज करने में जुटे हुए थे। चिकित्सकों द्वारा लगातार इलाज किए जाने के बावजूद हाथी के बच्चे को बचाया नहीं जा सका। गुरुवार की तड़के हाथी की मौत हो गई।
वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम कर पास में ही दफना दिया। वन विभाग ने आशंका जताई है कि पहाड़ से उतरने के दौरान हाथी फिसलकर निचे गिर पडा, जिसके चलते उसको काफी गंभीर चीटे लगी थीं। हालांकि यह घटना कब घटी इस बारे में पता नहीं चल सका है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने हाथी के बच्चे को एक खेत में छिछले पानी में छटपटाते हुए देख वन विभाग को सूचित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.