‘चमकी’ को लेकर फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पुख्ता इंतजाम

फरीदाबाद। बिहार के मुज्जफरपुर में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम ‘चमकी’ से सैकड़ों बच्चों की मौत के बाद फरीदाबाद का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सिविल अस्पताल में बुखार के मरीजों खासकर बच्चों की विशेष तौर पर जांच की जा रही है। खास तौर पर 15 वर्ष के बच्चों में तेज बुखार, उल्टी, तेज रोशनी को सहन नहीं कर पाना जैसे लक्षणों पर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की पैनी नजर है। हालांकि अभी तक जिले में इस बीमारी से कोई भी बच्चा पीड़ित नहीं मिला है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि बीके सिविल अस्पताल में इन दिनों इमरजेंसी वार्ड में काफी संख्या में बच्चे डायरिया, बुखार और हैजा बीमारियों के कारण भर्ती हैं लेकिन कुछ दिनों में भीषण गर्मी के बाद बारिश और उमस से मौसम दिमागी बुखार के पनपने के लिए अनुकूल होता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं हैं कि कहीं किसी भी बच्चे को एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (चमकी) अपनी चपेट में आ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.