चौकीदार चोर है’ की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया

डेराबस्सी।यहां इस्सापुर भांखरपुर संपर्क मार्ग पर एक शोरुम की दीवार पर लिखे ‘चौकीदार चोर है’ की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने शोरुम मालिक को कड़ी कार्रवाई करने का लीगल नोटिस भेजा है, वहीं मुख्या चुनाव आयोग में भी शिकायत भेजी है। भाजपा के वरिष्ठ जिला उपप्रधान एडवोकेट मुकेश गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि चुनावी कोड के दौरान कांग्रेस समर्थक इस स्लोगन को आयोग जानबूझकर न हटा रहा है, न ही संबंधित शोरुम मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि दो मंजिला शोरुम की दीवार पर ‘देश का चौकीदार चोर है’ लिखने वाले के खिलाफ भाजपा ने लीगल नोटिस भेजा है जिसमें मानहानि के लिए आईपीसी 499 व 500 तथा दो करोड़ रुपए मानहानि मुआवजे का जिक्र है। इसके अलावा मुख्य चुनाव आयोग के पास भी इस मामले की शिकायत भेजी गई है। नगर परिषद के सीनियर उपप्रधान मुकेश गांधी के अनुसार सुप्रिम कोर्ट द्वारा इस मामले में जबाब तलबी हो रही है परंतु स्थानीय चुनाव आयोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। ऐसे में उसके खिलाफ भी शिकायत भेजी गई है।

डेराबस्सी से वाया इस्सापुर होते हुए भांखरपुर रोड पर उक्त शोरुम काजल वासी बलटाना  का है जो कांग्रेस की लीडर हैं और बलटाना में रहती हैं। उन्होंने कहा कि यह शोरुम उन्होंने किसी को किराए पर दिया था। किसने लिखा उन्हें कुछ नहीं मालूम। अगर किसी को एतराज है तो वे अगले ही दिन इस पर पोचा मरवा देंगे। डेराबस्सी की सहायक रिटर्निग अधिकारी कम एसडीएम श्रीमती पूजा स्याल ग्रेवाल ने कहा कि फोटो समेत मामला उनके नोटिस में आ गया है। वह जल्द ही इसे हटवा देंगी। उन्होंने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट टीम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि उक्त आपत्तिजनक टिप्पणी तुरंत हटा दी जाए। शोरुम मालिक से जबाब मांगा जाए और इसे हटाने के बाद इसकी फोटो भी भेजी जाए ताकि वे आगे इस कार्रवाई बारे चुनाव आयोग को रिपोर्ट कर सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.