लोकसभा चुनाव के बाद अकाली-भाजपा का नाम लेने वाला कोई नहीं

लालडू। मोहाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में शिरोमणि अकाली दल व भारतीय जनता पार्टी का नाम लेना वाला कोई नहीं बचेगा। पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछले दो साल के दौरान करवाए गए विकास कार्यों के बल पर लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के समर्थन में मतदान का फैसला कर लिया है।

दीपइंदर सिंह ढिल्लों ने आज पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर के समर्थन में लालडू क्षेत्र के गांव बरटाणा, बड़ाना, सिंहपुर, राणीमाजरा, बसौली, छोटा जौला, बड़ा जौला, जौली, मलकपुर, बल्लोपुर, तोफांपुर आदि गांवों का दौरा करके इलाका निवासियों को कांग्रेस के समर्थन में लामबंद किया। इस अवसर पर इलाका निवासियों को संबोधित करते हुए ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के समय किया गया प्रत्येक वादा पूरा किया जा रहा है। गावों से मिल रहे समर्थन से यह संकेत मिल रहे हैं कि इलाके में विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि आज डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के गावों में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। राज्य सरकार क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरीक सिंह मलिकपुर ने कहा कि महारानी परनीत कौर बेदाग छवि की मालिक हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य करनैल सिंह, ब्लाक समीति सदस्य गुरविंदर सिंह, अमन हंडेसरा, बलकार सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह, भूपिंदर सिंह राणीमाजरा, नैब सिंह बाजवा, जिंदर सिंह तुरकां, भिंदा बड़ाना, ज्ञानी तलविंदर सिंह, कर्म सिंह, सुरिंदर सिंह, कप्तान सिंह राणीमाजरा, गुरचरण सिंह पूर्व प्रधान किसान यूनियन, करनैल सिंह हमांयुपुर, नैब सिंह बाजवा, मनप्रीत कुरली, कुलदीप सरपंच समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.