पटियाला केंद्रीय जेल के चार अधिकारी बर्खास्त

चंडीगढ़ । जेल विभाग द्वारा सज़ा से छूट और जबरन वसूली, उत्पीड़न तथा अमानवीय व्यवहार के साथ-साथ अप्राकृतिक कार्यों को बढ़ावा देकर जेल नियमावली का उल्लंघन करने वालों के खि़लाफ़ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जेल, पटियाला के चार अधिकारियों को बर्ख़ास्त कर दिया गया है। 
पंजाब के जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने बताया कि केंद्रीय जेल पटियाला में सज़ा काट रहे ब्रजेश ठाकुर और किरनवीर सिंह नामक कुख्यात कैदियों के पारिवारिक सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों के सम्बन्ध में जांच की जिम्मेदारी आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को सौंपी गई थी। इन कैदियों के पारिवारिक सदस्यों ने उक्त जेल अधिकारियों पर जेल में सज़ा काट रहे गैंग्स्टरों से मिलकर उनके रिश्तेदारों (कैदियों) के साथ अप्राकृतिक कृत्य, अमानवीय कष्ट और जबरन वसूली करने के आरोप लगाए थे। 
उन्हाेंने बताया कि इस जांच की रिपोर्ट के आधार पर जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -2 राजन कपूर (तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट), विकास शर्मा और सुखजिन्दर सिंह सहायक सुपरिंटेंडेंट तथा परगन सिंह हेड्ड वार्डन को सेवा से बर्ख़ास्त करने के आदेश जारी किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.