पंजाब में नामांकन के चौथे दिन 49 लोगों ने भरा पर्चा

चंडीगढ़ । आगामी लोकसभा चुनाव सम्बन्धित नामांकन भरने के चौथे दिन गुरुवार को पंजाब के विभिन्न लोकसभा हलकों के लिए 49 नामंकन पत्र दाखिल किए गए। आज से पहले राज्य के 13 लोकसभा हलकों के लिए नामांकन के बीते तीन दिनों के दौरान 58 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए थे। गुरुवार को नामांकन के बाद अब कुल संख्या 107 हो गई है। 
मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ एस. करुणा राजू ने बताया कि लोकसभा हलका गुरदासपुर से जगदीश मसीह आज़ाद उम्मीदवार, अश्वनी कुमार सीपीआई (एमएल)(लिब्रेशन) और पीटर मसीह आम आदमी पार्टी की तरफ से, अमृतसर से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के दसविन्दर की तरफ से नामांकन पत्र दाखि़ल किया गया। इसके अलावा खडूर साहिब के लिए हिंदुस्तान शक्ति सेना के संतोख सिंह, पंजाब एकता पार्टी की परमजीत कौर खालड़ा और हरमनदीप सिंह, आज़ाद उम्मीदवार परमिन्दर सिंह, आज़ाद उम्मीदवार पायल, बहुजन समाज पार्टी(अम्बेदकर) के पूरन सिंह और आज़ाद उम्मीदवार सुखवंत सिंह की तरफ से, जालंधर के लिए आम आदमी पार्टी के ज़ोरा सिंह सरोए और हरमनदीप सिंह सरोए, पीपलज़ पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) के हरि मित्र, आज़ाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह और बहुजन समाज पार्टी (अम्बेदकर) के तारा सिंह की तरफ से, होशियारपुर (एस.सी.) के लिए आम आदमी पार्टी के रवजोत सिंह की तरफ से, आनंदपुर साहिब से आज़ाद उम्मीदवार चरनदास, सी.पी.आई. (एम.एल.) (न्यू लिब्रेशन) के अवतार सिंह, राष्ट्रीय जन शक्ति पार्टी (सैकुलर) की सुरिन्दर कौर मांगट और बहुजन समाज पार्टी के सोढी विक्रम सिंह की तरफ से, लुधियाना के लिए आज़ाद उमीदवार लाल चंद राव, कांग्रेस पार्टी के रवनीत सिंह और अनुपमा की तरफ से, फतेहगढ़ साहिब (एस.सी) के लिए कांग्रेस पार्टी के अमर सिंह और कामिल अमर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के दरबारा सिंह गुरू और रणजीत कौर गुरू, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के गुरबचन सिंह, जय जवान जय किसान पार्टी की बलविन्दर कौर और आज़ाद उम्मीदवार लछमण सिंह की तरफ से, फरीदकोट के लिए पंजाब एकता पार्टी के बलदेव सिंह, अपना समाज पार्टी के डा. स्वर्ण सिंह और समीक्षा सिंह की तरफ से, फिऱोज़पुर के लिए हिंदुस्तान शक्ति सेना के नरेश कुमार और आज़ाद उम्मीदवार मनोज कुमार की तरफ से, बठिंडा के लिए कांग्रेस पार्टी के अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग और अमृता सिंह, हिंदुस्तान शक्ति सेना के सुखचैन सिंह भार्गव और आज़ाद उम्मीदवार नाहर सिंह की तरफ से, संगरूर से आज़ाद उम्मीदवार बग्गा सिंह, हिंदुस्तान शक्ति सेना की राजवीर कौर, भारत प्रभात पार्टी के बलविन्दर सिंह संधू और आज़ाद उम्मीदवार गुरजीत सिंह और सरबजीत कौर की तरफ से और पटियाला के लिए आम आदमी पार्टी की नीना मित्तल और अजय मित्तल, नवां पंजाब पार्टी के धर्मवीर गांधी और शिव सेना के अश्वनी कुमार की तरफ से नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.