जेजेपी के सभी विधायक निर्दलीय कार्तिकेय को ही समर्थन करेंगे: अजय सिंह चौटाला

चंडीगढ़| राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है |इस मौके पर उनके पिता विनोद शर्मा भी मौजूद रहे | कार्तिकेय के मैदान में आने के बाद अब जन नायक जनता पार्टी ने भी ऐलान कर दिया है कि जेजेपी के सभी विधायक कार्तिकेय को ही समर्थन करेंगे | जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को राज्यसभा के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की बजाय निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया | उन्होंने कहा कि राज्यसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने तीसरा नामांकन दाखिल किया है | हमारे सभी 10 विधायक उनका समर्थन करेंगे | हमें उम्मीद है कि उन्हें एक सीट मिलेगी, जो तभी संभव है जब वह दूसरों का समर्थन हासिल करने में सक्षम हों | कार्तिकेय शर्मा इन दिनों अंबाला में एक्टिव भी है | अपने पिता विनोद शर्मा की पार्टी हरियाणा जन चेतना के लिए बूथ मीटिंग्स भी कर रहे हैं | विनोद शर्मा ने 2014 चुनाव से पहले कांग्रेस को अलविदा कह अपनी पार्टी का गठन किया था, लेकिन वे सफल नहीं रहे थे और खुद की सीट भी नही बचा पाए थे | उसके बाद 2019 में अंबाला शहर से चुनाव ही नही लड़े, लेकिन पिछले दिनों उनकी पार्टी अंबाला नगर निगम चुनाव में एक्टिव हुई और विनोद शर्मा की पत्नी मेयर का चुनाव लड़ी और पार्टी अपना मेयर बनाने में कामयाब रही | 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं | 10 जून को वोटिंग होगी | जिन राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की 6-6, बिहार की 5, कर्नाटक, आंध्र और राजस्थान की 4-4, ओडिशा और मध्य प्रदेश की 3-3, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा की 2-2, जबकि उत्तराखंड की एक सीट है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.