आम आदमी पार्टी ने इधर-उधर से रिजेक्टेड माल एकत्रित किया है : अनिल विज

सुभाष चंद्र बोस पार्क की झील में बोटिंग सुविधा का शुभारंभ करते हुए बोले विज
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार की शाम जनसमूह के बीच अंबाला छावनी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क की झील में बोटिंग सुविधा का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने लाइफ जैकेट पहनकर अधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ झील में बोटिंग भी की। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर सुभाष पार्क बना है, पहले यह अंबाला का सबसे गंदा स्थान हुआ करता था, जहां पर सारा कूड़ा करकट लाकर डाला जाता था। अब इस स्थान पर हरियाणा का सबसे सुंदर पार्क बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सुभाष पार्क में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन कीक सुविधा भी उपलब्ध होगी। गृहमंत्री अनिल विज के साथ ही डीसी विक्रम सिंह, एडीसी सचित गुप्ता, भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, किरण पाल चौहान, अजय पाराशर, सुभाष पार्क कमेटी के चेयरमैन संजीव वालिया आदि ने बोटिंग सुविधा का आनंद उठाया। इस अवसर पर सुभाष पार्क कमेटी चेयरमैन संजीव वालिया, एडी गांधी, नवल सूद, जसवंत जैन, एसएस सहगल आदि मौजूद रहे। सुभाष पार्क की झील में बोटिंग सुविधा जनता को समर्पित, गृहमंत्री अनिल विज ने लाइफ जैकेट पहन बोटिंग की। भारी जनसमूह के बीच गृहमंत्री विज ने बोटिंग सुविधा की विधिवत शुरूआत की |पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बुजुर्गों को छह हजार रुपये पेंशन दिये जाने के सवाल पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हुड्डा की सरकार ही नहीं आनी तो पेंशन छह हजार कहें या फिर छह लाख, क्या फर्क पड़ता है। आप पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली को लेकर गृह मंत्री विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इधर-उधर से रिजेक्टेड माल एकत्रित किया हुआ है। उनमें न तो सहनशीलता है और न ही सुनने की शक्ति है। बस बातें बड़ी-बड़ी करते हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन लोगों ने सिक्योरिटी वापस लेने का काम किया है, सबसे पहले वो गुनहगार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, केस दर्ज होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.