पंजाबी एकता मंच ने रंजीता मेहता का किया सम्मान

पंचकूला। पंजाबी एकता मंच ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता का सोमवार को सेक्टर 6 में सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रधान बीके खुराना, महासचिव अमित जुनेजा ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। बीके खुराना ने बताया कि रंजीता मेहता ने पूरे प्रदेश में पंजाबी समुदाय का सम्मान बढ़ाया है और बहुत कम समय में राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई। पिछले लंबे समय से सरकार से पंजाबी समुदाय के लिए पंचकूला से प्रतिनिधिमंडल की मांग उठ रही थी, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा कर दिया है। खुराना ने रंजीता मेहता को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं पंजाबी समाज के पदाधिकारियों ने 51000 रुपये में वाटर कूलर और एलइडी शिशु गृह सेक्टर 15 को देने की घोषणा की। जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल से मिलकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर आभार जताएगा, क्योंकि उन्होंने रंजीता मेहता को मानद महासचिव बनाकर पंजाबी समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। रंजीता मेहता ने बीके खुराना सहित पंजाबी एकता मंच के सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी समाज को आगे ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी। इस अवसर पर दिनेश महेंदीरत्ता, सुरेश कुमार सोनी, मदन लाल ढींगरा, लायक सिंह, विनय धीर, दर्शन लाल, कृपाल परुथी, विकास गुप्ता, आरसी तनेजा, युवराज गोयल, रोहित, रविंद्र सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.