हाईवे पर लेन ड्राइविग न करने वाले 614 चालकों के चालान काटे

पंचकूला। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रगां के नेतृत्व में लेन ड्राइविग की पालना न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष तौर पर अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी से अब 614 वाहन चालको लेन ड्राइविग के चालान किए गए हैं । चैंकिग के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमो बारे व अपनी लेन में चलने बारे जागरूक किया गया है । अधिकारियों के अनुसार उचित सिग्नल देकर लेन बदले, भारी वाहन सडक के मध्य, दोपहिया व तिपहिया वाहन बाईं, हलके मोटर वाहन सडक की दाहिनी लेन में चलें व अपनी लेन बदलने से पहले और ओवरटेक करते समय इंडीकेटर का प्रयोग करें ।

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा लेन ड्राइविग लागू करनें व इसकी पालना करनें बारें ट्रक ड्राईवरो तथा अन्य वाहन चालको को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक निर्देश दिए गये कि अगर कोई वाहन चालक लेन ड्राईविंग नियम की पालना नही करता तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें सडक पर किसी प्रकार की सडक दुर्घटना होने पर तुरन्त डायल 112 पर फोन करने बारे भी जागरूक किया व उनकों बताया कि इस नम्बर पर फोन करने पर तुरन्त प्राथमिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.