डेराबस्सी एसडीएम श्रीमती स्वाति टिवाना ने डेराबस्सी विधानसभा हलका-112 के चुनावी कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के टॉप अफसरों के साथ की बैठक

डेराबस्सी। डेराबस्सी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कार्यालय में एसडीएम श्रीमती स्वाति टिवाना की अध्यक्षता में डेराबस्सी विधानसभा हलका-112 के चुनावी कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के टॉप अफसरों के साथ बैठक की गई। मीटिंग दौरान चुनावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तालमेल सुनिश्चत करने पर जोर दिया गया। चुनाव अचार संहिता की पालना के लिए जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी गिरीश वर्मा को नोडल अफसर लगाया गया है जबकि तहसीलदार रमनदीप कौर को सी-विजिल ऐप और नायब तहसीलदार राजीव कुमार को एसएसटी/एफएसटी का नोडल अफसर लगाया गया। उल्लेखनीय है कि डेराबस्सी विधानसभा हलके में अभी तक 2 लाख 84 हजार 322 वोटर्स हैं जिनके लिए 14 फरवरी को 318 पोलिंग बूथों पर मतदान करने की व्यवस्था की जा रही है। वोटर्स की तादाद नामांकन दायर करने तक और बढ़ना यकीनी है। इस बैठक में डेराबस्सी डीएसपी गुरबख्शीश सिंह और जीरकपुर के डीएसपी हरजिंदर सिंह के अलावा जीरकपुर, डेराबस्सी व लालडू नगर निकायों के कार्यकारी अधिकारी भी शामिल हुए। एसडीएम ने पुलिस बंदोबस्त के अलावा हलके में पड़ते संवेदनशील बूथों को लेकर भी चर्चा की। 15 जनवरी तक नुक्कड़, आम सभा समेत रैलियों पर प्रतिबंध लागू रहेगा। पांच से अधिक लोग भी डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार दौरान अगले आदेशों तक जमा नहीं हो सकेंगे। पुलिस को जल्द से जल्द तमाम लाइसैंस वाले हथियार जमा कराने के निर्देश हैं। सियासी पोस्टर, होर्डिंग उतारने की कार्रवाई युद्ध स्तरएसडीएम स्वाति टिवाना ने बताया कि अर्बन क्षेत्र में कार्यकारी अधिकारियों और देहात क्षेत्र में सुपरवाइजर्स को सरकारी व प्राइवेट प्रापर्टी पर लगे तमाम सियासी पोस्टर, बोर्ड व होर्डिंग्स युद्धस्तरपर उतारने के निर्देश दिए गए हैं। पोस्टर लगाने के लिए बकायदा परमिशन लेनी अनिवार्य है। तमाम चुनावी व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए 3 स्टैटिक सर्विस टीम(एसएसटी) और 5 फ्लाइंग सर्विलैंस टीम(एफएसटी) व एक मोबाइल वीडियो टीम समेत कुल नौ टीमों का गठन कर। इनमें मोबाइल टीम व एफएसटी को आज से ही एक्टिवेट कर दिया गया है जबकि एसएसटी का काम उम्मीदवारों के नामांकन के समय शुरु होगा। उन्होंने कहा कि पूरे हलके की मोबाइल कैमरा सर्विलेंस शुरु कर दी गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.