तहसील कॉम्पलेक्स में डॉ अंबेड़कर जयंती मनाई

गुरमिंदर सिंह (डेराबस्सी) l डेराबस्सी तहसील कॉम्पलेक्स में बीआर अंबेड़कर एजुकेशनल सोसाइटी के प्रधान मास्टर भाग सिंह की अगुवाई अंबेडकर जयंती मनाई गई। डॉ आंबेडकर के 128 वें जन्म दिवस पर बतौर मुख्य मेहमान डेराबस्सी एसडीएम श्रीमती पूजा स्याल ग्रेवाल ने अंबेडकर की तस्वीर पर फूलमालाएं चढ़ाईं और देश के प्रति उनकी उपलब्धियों को याद किया गया। उनके साथ नायब तहसीलदार जसबीर कौर, स्टेनो सर्बजीत सिंह, महिपाल शर्मा, सारिका, एडवोकेट अनमोल सिंह भी मौजूद थे। एसडीएम ने अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए उनके दिखाए सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभावों में रहकर भी डॉक्टर अंबेडकर ने भारत देश को संविधान के रूप में एक अनमोल बेजोड़ नायाब तोहफा दिया है। उनकी असीम प्रतिभा का लोहा आज भी तमाम बुद्धिजीवी अफसर, नेता  और शख्सियतें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानती हैं। देश के लोग हमेशा उनकी देन के ऋणी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.