आनॅलाईन प्रणाली के माध्यम से डेराबस्सी व लालडू़ मे नक्शे हुए पास

गुरमिंदर सिंह (डेराबस्सी) l डेराबस्सी और लालड़ू नगर कौंसिल में ऑनलाईन नक्शों का काम शुरू हो गया है जिसके तहत आर्किटैक्ट मोहन सैनी की तरफ से लगाई गई फाईल स्वीकृत होने पर कौंसिल के स्टाफ और पार्षदों ने उसे बधाई दी।

जानकारी मुताबिक डेराबस्सी की जीबीपी रोज़वुड कालोनी के निवासी ब्रिजपाल पठानिया का 127 वर्ग गज़ का रिहायशी प्लाट पर निर्माण के लिए 18 मार्च को सरकार की नयी पालिसी के अंतर्गत ऑनलाईन सुविधा के द्वारा नक्शा पास करवाने के लिए फाईल नंबर 4414 लगाई थी। डेराबस्सी के आर्किटैक्ट मोहन सैनी ने बताया कि उक्त फाईल जमा करवाने के सिफऱ् 21 दिनों में ही पूरी शर्तें पूरी करने के बाद में नगर कौंसिल ने उक्त फाईल के नक्शे को 9 अप्रैल को परवानगी दे दी डेराबस्सी के ईओ सुखजिन्दर सिंह सिद्धू और लालड़ू नगर कौंसिल के ईओ अशोक कुमार ने बताया कि इस नयी प्रणाली के कारण लोगों को अब नगर कौंसिल के चक्करों से छुटकारा मिलेगा और साथ ही समय और पैसे की बचत भी होगी। इस के इलावा नगर कौंसिल लालड़ू में आर्किटैक्ट हिम्मत शर्मा द्वारा श्रीमती कामिनी की जमा करवाई ऑनलाइन नक्शे की दूसरी फाईल सैनी विहार कालोनी लालड़ू के प्लाट के नक्शे को भी परवानगी मिली है। इस सुविधा की पहल करके नक्शा  पास करवाने वाले आर्किटैक्ट मोहन सैनी और हिम्मत शर्मा को बिल्डिंग इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह समेत कौंसिल स्टाफ ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.