थाना पूंडरी पुलिस की बडी कार्रवाई

लगभग 28 लाख रुपए की 1200 पेटी देसी अवैध शराब बरामद, आरोपी 2 दिन पुलिस रिमांड पर

कैथल। अवैध शराब तस्करों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कडी में थाना पूंडरी पुलिस द्वारा कडी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से लगभग 28 लाख रुपए की अवैध 1200 पेटी कुल बोतल 14400 बोतल देसी शराब बरामद की गई। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि थाना पूंडरी पुलिस के एसआई धर्मपाल, हैडकांस्टेबल सजींव कुमार व एसपीओ सदींप सिंह की टीम सांयकालीन पैट्रौंलिगं दौरान टयौंठा हाईवे पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सुत्रो से सुचना प्राप्त हुई कि इस रास्ते से एक कनटैनर जिसमें काफी मात्रा में अवैध शराब भरी है आ रहा है। अगर यहीं नाकाबंदी की जाए तो कनटैनर अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। जो सुचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा टयौंठा हाईवे पर नाकाबंदी की गई। जहां पर थोडी देर बाद ढांड की तरफ से आए एक कनटैनर को रुकवा कर चैक किया गया। कनटैनर चालक आरोपी भाणा निवासी सतबीर को काबू करके बरामदा शराब बारे पुछताछ की गई। अवैध शराब बारे आरोपी कोई सतोंषजनक जवाब नही दे पाया। जांच दौरान कनटैनर से कुल 1200 पेटी कुल 14400 बोतल देसी शराब बरामद हुई। जिनकी बाजार में लगभग 2.5 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। थाना पूंडरी से मौके पर पहुंचे एचसी बलजोर सिंह द्वारा आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मगंलवार को न्यायालय में पेश किया गया। मामलें की तह तक जाने के लिए आरोपी का माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.