‘थैला ट्रेन’ से देश के कोने-कोने में पहुंचेगा ‘मेरा थैला-मेरी शान’ का संदेश : सहजानंद नाथ

हिसार । जिस तरह से हमें धीरे-धीरे पॉलीथिन के इस्तेमाल की आदत हुई है और हमने कपड़े के थैले को छोड़ दिया है। उसी तरह से अब हमें कपड़े के थैले का इस्तेमाल कर पॉलीथिन को पूरी तरह से छोडऩे की आदत डालने का समय आ गया है। यह बात मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के अध्यक्ष स्वामी सहजानंद नाथ ने कही। उन्होंने कहा कि कपड़े के थैले की आदत को पुन: शुरू करने के उद्देश्य से मिशन ग्रीन के ‘मेरा थैला-मेरी शान’ अभियान के तहत एक ऐतिहासिक व अनुकरणीय पहल की जा रही है जिसके तहत 11 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से रेलवे स्टेशन पर रेल में सफर कर रहे सभी यात्रियों को नि:शुल्क कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे और उनसे पॉलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करने का संकल्प लिया जाएगा। इसके साथ ही पूरा दिन स्टेशन पर आने वाली सभी रेलगाडिय़ों में कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे। इसमें रेलवे विभाग का भी पूरा सहयोग रहेगा। मिशन ग्रीन फाऊंडेशन के कोषाध्यक्ष स्टेशन अधीक्षक के.एल. चौधरी से मिले और उनसे सहयोग करने की मांग रखी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.