दिग्विजय-सिंधिया ने गर्मजोशी के साथ मिले, किया एक-दूसरे का स्वागत

गुना । कांग्रेस में चल रही गुटबाजी की अटकलों के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह तथा पूर्व केन्द्रीय मत्री पार्टी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को गुना में गर्मजोशी के साथ मिले और एक-दूसरे को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थक जमकर नारेबाजी करते रहे। हालांकि, दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन समय के अभाव के चलते अकेले में उनके बीच मुलाकात नहीं हो पाई। इस दौरान दिग्विय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह व अन्य मंत्री मौजूद रहे। गौरतबल है कि गत दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए वचन पत्र के वादे पूरे नहीं होने पर सडक़ पर उतरने की चेतावनी दी थी। उनके इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि वचन पत्र में जो वादे किये हैं वह अकेले उन्होंने नहीं दिये हैं। वह वचन सभी कांग्रेस नेताओं ने दिये हैं और सरकार उन्हें पूरा करने में जुटी हुई है। इससे पहले भी कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच गुटबाजी चरम पर रही है। ऐसे में गुना में सोमवार को होने वाली मुलाकात मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थी। वे यहां करीब 45 मिनट बंद कमरे में अकेले में चर्चा करने वाले थे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। दिग्विजय सिंह और सिंधिया सोमवार को एक साथ करीब आठ साल बाद गुना पहुंचे थे। यहां उन्होंने राजीव गांधी कांग्रेस भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान दोनों नेता आमने-सामने आए और गर्मजोशी से मिलने के साथ ही उन्होंने एक दूसरे का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम में भी दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह आरोन से इंदौर के लिए रवाना हो गए। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना में ही दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रियों में जयवर्धन के अलावा तुलसीराम सिलावट, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत और महेंद्र सिंह सिसौदिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.