दुनिया के ईसाई बहुल देशों में पानीपत के टेक्सटाइल उत्पादों की धूम

पानीपत । पानीपत विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक और टेक्सटाइल नगरी पानीपत में तैयार हुए टेक्सटाइल उत्पादों की अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका महाद्वीपों के देशों में धूम मची हुई है। दुनिया के ईसाई बहुल देशों में ईसाई धर्म के अनुयायी बड़े पैमाने पर पानीपत में निर्मित टेक्सटाइल उत्पादों की खरीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि भगवान ईसा मसीह की जयंती 25 दिसम्बर को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई जाती है, वहीं क्रिसमस डे का जश्न नव वर्ष शुरू होने तक चलता है। ईसाई धर्म के अनुयाई क्रिसमस डे व नव वर्ष का जश्न बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। ईसाई परिवार अपने सामर्थ के अनुसार क्रिसमस डे व नव वर्ष के जश्न के लिए अपने घरों में टेक्सटाइल उत्पादों का बदलाव करते हैं और पुराने टेक्सटाइल उत्पादों को बदल कर नए उत्पादों का प्रयोग करते है। यूरोप के देशों में अधिकतर ईसाई लोग हर साल करपेट बदलते है। वहीं अक्टूबर के दूसरे पखवाडे में  क्रिसमस डे व नव वर्ष के लिए पानीपत से टेक्सटाइल उत्पादों का अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका महाद्वीप के ईसाई बाहुल देशों में उत्पादों का निर्यात समुंद्री मार्ग से शुरू हो गया था।  पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सरपरस्त प्रोफेसर रामनिवास गुप्ता ने बताया कि ईसाई बहुल देशों में क्रिसमस का जश्न और नववर्ष आगमन तक बहुत ही धूमधाम से होता है। वही ईसाई धर्म के अनुयाई एक दूसरे को क्रिसमस और नववर्ष पर विभिन्न उत्पाद गिफ्ट करते हैं और गिफ्ट में अधिकतर टेक्सटाइल उत्पादों का लेन-देन अधिक होता है। यूरोप और अमेरिका महाद्वीपों में कारपेट का निर्यात बड़े पैमाने पर होता है, अमेरिका में कॉटन व यूरोप में ऊन से निर्मित कारपेट की डिमांड अधिक रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.