वार्ड 40 में 56 लाख के सीवरेज लाइन डालने के कार्य का किया शिलान्यास

फरीदाबाद । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने कहा है कि बल्लभगढ़ क्षेत्र का समुचित विकास करवाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें दोबारा विधानसभा में भेजा है, वह जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरने के लिए इस विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाएंगे। टिपरचंद शर्मा बुधवार को बल्लभगढ़ के हरी विहार वार्ड-40 इलाके में 56 लाख की लागत से गलियों में डाली जा रही सीवर लाइन का नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से पार्षद सविता तंवर,पार्षद दीपक यादव, राकेश गुर्जर, हरप्रसाद गौड़,  नगर निगम के एसडीओ विनोद कुमार और कॉलोनी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से पूरे जिले में विकास की बयार बह रही है। जनता से जुड़े इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। इस दौरान कालोनीवासियों ने टिपरचंद शर्मा और पार्षद का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि हरि विहार स्लम एरिया रहा है और पिछले तीन साल में यहां रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं। अब यहां डाली जा रही सीवरेज लाइन से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। नगर निगम के एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि मोहना रोड के साथ निकल रहे नाले का भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द ही यह नाला बनकर तैयार हो जाएगा। करीब 10 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे गंदे नाले का एक भाग पहले ही बन चुका है, लेकिन अब चुनावों के बाद रुके हुए कार्य को फिर से शुरू कराया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कॉलोनी वासियों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव, नगर निगम के जेई विपिन शर्मा, बुद्धा सैनी, भाजपा कार्यकर्ता पंडित योगेश शर्मा, पंडित मूलचंद चंद्रसेन, कॉलोनी वासी धर्मेंद्र, डॉ राजू, चौधरी चरण सिंह, रमेश तोमर, मंडल सचिव लोकेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.