देहरादून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आठ नवम्बर से निरस्त

लखनऊ । उत्तर रेलवे प्रशासन हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर यार्ड रिमाड्यूलिंग का कार्य 10 नवम्बर से करने जा रहा है। इसलिए देहरादून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आठ नवम्बर से छह फरवरी के बीच निरस्त रहेंगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर यार्ड रिमाड्यूलिंग का कार्य 10 नवम्बर से नए साल के सात फरवरी के बीच चलेगा। इस बीच 90 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसके चलते लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद के रास्ते हरिद्वार और देहरादून जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 
उन्होंने बताया कि जनता एक्सप्रेस नौ नवम्बर से छह फरवरी तक, दून एक्सप्रेस आठ नवम्बर से पांच फरवरी तक, हरिद्वार उपासना एक्सप्रेस 12 नवम्बर से चार फरवरी तक, हरिद्वार-गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 13 नवम्बर से पांच फरवरी तक निरस्त रहेंगी। नजीबाबाद-मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस 10 नवम्बर से तीन फरवरी तक नजीबाबाद तक ही चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.