धान खरीद व वितरण में भ्रष्टाचार को माफ नहीं किया जाएगा : आशु

चंडीगढ़ । पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने कहा कि पंजाब में धान की चल रही खरीद और वितरण में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।
पटियाला निवासी जॉन गुप्ता द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत पर आज विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पंजाब स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन इंस्पेक्टर मुनीश कुमार को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर टिप्पणी करते हुए श्री आशु ने कहा कि यदि विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी धान की खरीद व लिफ्टिंग में भ्रष्टाचार की कोई रिपोर्ट मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने खरीद प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना किसी कारण के किसानों और कारीगरों को परेशान करना बंद करें और सरकार द्वारा निर्धारित मिलिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करें.
श्री आशु ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विजिलेंस विंग को भी अपने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.