नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए एसपी अंबाला ने पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी बुलाई

चंडीगढ़। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए एसपी अंबाला जश्नदीप रंधावा ने नारायणगढ़ क्षेत्र से लगते हिमाचल प्रदेश, जिला पंचकूला व जिला यमुनानगर के पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी बुलाई।इस मौके पर नगरपालिका नारायणगढ़ चुनाव के दौरान नारायणगढ़ क्षेत्र से लगते राज्य एवं जिलों के पुलिस अधिकारियों से सीमाओं पर शांति, सुरक्षा बनाए रखना व निष्पक्ष चुनाव कराने एवं आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नाकाबंदी करने पर जोर दिया गया।
गोष्ठी में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की धरपकड़, अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए आपसी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर हर प्रकार की सूचना देने, पीओ, बेल जंपरों, पैरोल जंपरों, रिअरैस्टियों की सूची का आदान-प्रदान किया गया। ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और अपराधों पर अंकुश लगाकर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाया जा सके। बैठक में एएसपी सिरमौर हिमाचल प्रदेश बबीता राणा, उप-पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आशीष चौधरी, उप-पुलिस अधीक्षक नारायणगढ़ अनिल कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक अंबाला राज सिंह, प्रबंधक थाना नारायणगढ़ निरीक्षक विजय कुमार, निरीक्षक सीआईए-नारायणगढ़ सुरेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक थाना रायपुररानी उप-निरीक्षक प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.