नशा न करने का प्रण ले मनाया एन एस एस दिवस

पंचकूला:~राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस 24 सितंबर को सार्थक मॉडल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए के एन एस एस वालंटियर ने नशा न करने का प्रण लिया व समाज को भी इसे बचाने का वचन दिया।
माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर जी की दूरगामी सोच पर आधारित हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की साइकिल यात्रा “साइक्लोथान” करनाल से चलकर आज सार्थक मॉडल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 12 ए पंचकुला पहुंची जहां एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने इस यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय उपायुक्त महोदय श्री सुशील सारवान जी ने छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक किया, उन्होंने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताया व छात्र-छात्राओं को इससे दूर रहने का निर्देश दिया इस अवसर पर उन्होंने साइक्लोथों के प्रतिभागियों को इस यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एडीसी, एसडीएम, सीटीएम, डीईओ, तहसीलदार,डीएफओ, एमसी कमिश्नर समेत विद्यालय के वाइस प्राचार्य श्रीमती नेहा सिवाच, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संयोजक रविंद्र कुमार, श्री भीम सिंह ,श्री ओम प्रकाश, श्री परमजीत के साथ समस्त सार्थक विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.