नौकरियों में स्थानीय युवाओं को आरक्षण दिया जायेः बंसल

साधना (चंडीगढ़) l इस संघीय क्षेत्र में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए कुछ प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जाये और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्ति के लिए अलग से अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन किया जाये। संसदीय चुनाव में चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने आज यहां कहा कि उन्होंने युवाओं के लिए जिस संकल्प पत्र का प्रारूप तैयार किया है उसमे ये दोनों महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस के छात्र प्रभाग छैन्प् के 48वें स्थापना दिवस पर सेक्टर-२८ में आयोजित एक सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए वे समझते हैं कि इस वर्ग पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाये। पवन बंसल ने उपस्थित छात्र छात्राओं से प्रस्तावित संकल्प पत्र के सम्बन्ध में सुझाव भी मांगे।
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, जिला 2 कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गाबी, एनएसयूआई चंडीगढ़ के प्रधान गुरजोत सिंह संधू व इस संगठन की विश्वविद्यालय व कॉलेजों की इकाइयों के पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे। इनमे बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.