प्रधानमंत्री के रूप में सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी – टंडन

साधना (चण्डीगढ़) l भारतीय जनता पार्टी चण्डी गढ़ द्वारा चाय पे चर्चा कार्यक्रम  के दौर को आगे बढ़ाते हुए गाँव बहलाना, रायपुर खुर्द और मक्खन माजरा में चाय पे चर्चा  कार्यक्रम का अयोजन किया गया।  जिसमें पार्टी  के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप  से  उपस्थित  हो गाँववासियों से बातचीत कर  उनके मन की बात जानने की कोशिश की व उनके सुझाव लिये। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के संयोजक रामवीर भटटी, हुकम चुंद, बलविन्द्र शर्मा, डॉ. नरेश, डॉ. धीमान, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, हरजीत सिंह, अरूण दीप, नरेन्द्र लुबाना, गुरप्रताप भौपाराय आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित  गाँववासियों ने  प्रदेशाध्यक्ष संजय  टंडन को बातचीत  कर गाँव  में होने वाले विकास  के कार्यों पर चर्चा की और कहा  कि चण्डीगढ़  के गाँवों में जो विकास के कार्य मोदी सरकार के दौरानहुए हैं वह इससे पहले  कभी नहीं हुए।  उन्होंने गाँवों के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात की। प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलायें, किसान, मजदूर आदि समाज का हर वर्ग आज एक आवाज में एक ही पुकार कर रहा है कि हम प्रधानमंत्री के रूप में सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी को देखना चाहते हैं। 40 साल से लंबित सैनिकों की च्च्वन रैंक वन पेंशनज्ज् की माँग को मोदी सरकार द्वारा ही पूरा किया गया। आज हम यह बात गर्व से कह सकते हैं कि देश में आज 18 हजार गाँव में बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया। महिलाओं को पारम्परिक चुल्हों से निजात दिलाने के लिए 7 करोड़ एल पी जी गैस कनेक्शन महिलाओं को प्रदान किए गए। खाद की काला बाजारी खत्म करने के लिए यूरिया पर सरकार ने नीम की कोटिग की। पिछले पाँच साल में 10 करोड़ शौचालय का निर्माण मोदी सरकार द्वारा ही करवाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.