पंचकूला में कटारिया और भाजपा पर जमकर बरसीं कुमारी सैलजा : कई इनेलो एवं भाजपा वर्कर कांग्रेस में शामिल

जगदीप (हिंद जनपथ ) पंचकूला । अंबाला लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने बुधवार को पंचकूला जिले में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। कुमारी सैलजा ने  गांव मौली, खटौली, अमरावती, बीड़ घग्गर, सेक्टर 20, सकेतड़ी, राजीव-इंदिरा कालोनी में जनसभाओं को सम्बोधित किया। बीड़ घग्गर में पूर्व पार्षद विनोद कुमार एवं ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की सदस्य रंजीता मेहता ने कुमारी सैलजा के पक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया। कुमारी सैलजा के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रताप चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, पूर्व प्रत्याशी राजकुमार वाल्मिकी, शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपिंद्र कौर, पूर्व पार्षद सलीम खान, राजवीर चौधरी भी थे। कुमारी सैलजा को गद्दा भेंटकर उनका स्वागत किया गया। डा. कादिर ने मंच संचालक किया। इनेलो एवं भाजपा से छोडक़र सचिन, प्रदीप, गौरव, राजेश सहित लगभग 50 युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। वहीं मौली व खटौली गांव में पूर्व पार्षद सलीम खान ने कुमारी सैलजा को तलवार भेंट की गई। 

जनसभाओं को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद रतनलाल कटारिया पूरे पांच साल तक क्षेत्र से गायब रहे। वे न तो क्षेत्र में दिखे और न ही लोकसभा में अंबाला का कोई मुद्दा उठा पाए। उन्होंने सांसद कटारिया को चुनौती देकर कहा कि लोगों के बीच आकर बताएं कि वे संसदीय क्षेत्र के लिए कौन सी बड़ी योजना लेकर आएं हैं। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी से विकास नहीं होगा। इसके लिए संसद में अपनी आवाज उठानी पड़ती है। कई बार तो अपनी ही सरकार से लड़ाई लडऩी पड़ती है। सैलजा ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता समझ चुकी है कि कटारिया उनके लिए कुछ नहीं कर सकते। सैलजा ने कहा कि वे जनता से जो भी वादा करेंगी, वो हर हाल में पूरा होगा। मैंने कभी झूठ की राजनीति नहीं की है। हम सच की बुनियाद पर सत्ता में लौटेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनवीर गिल, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, सुधा भारद्वाज, संजीव भारद्वाज, सुशील कुमार, सुमित कुमार, अंजली डीके बंसल, एडवोकेट पूजा बंसल, बजरंग दास गर्ग, पूर्व सरपंच राम स्वरुप, मनोज, चिंका, बीडी अंबेडकर, एडवोकेट बालक राम, उदित महेंदीरत्ता,जिला परिषद मेंबर फॉर्म लाल, अम्बाला लोकसभा प्रभारी कमालदीन सुल्तानपुर, उपेंद्र आहलूवालिया, सतविंदर राणा, ओम प्रकार देवीनगर, सुधा भारद्वाज, तारा चंद विरदी,  सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.