पंचकूला में 60 विकास कार्यों पर खर्च होंगे 9.80 करोड़ रुपये-कुलभूषण गोयल

पंचकूला। पंचकूला नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी की बैठक मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर मेयर ने अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विजय गोयल ने बताया कि शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 74 टेंडर लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 60 टेंडर खुल गए हैं। इन 60 विकास कार्यों पर लगभग 9 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। मेयर कुलभूषण गोयल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि विकास से संबंधित सभी काम तुरंत शुरू किए जाएं। लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। काम की क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छी क्वालिटी का मेटेरियल प्रयोग होना चाहिए। मेयर ने कहा कि जो अधिकारी एवं कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। शहर का विकास सौंदर्यीकरण, स्वच्छ और सुंदरता बनाए रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि 9 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्य किए जाने हैं। कुलभूषण गोयल ने बताया कि सेक्टर 7 के पार्कों की मेंटेनेंस, झूले इत्यादि के लिए 32 लाख रुपये खर्च होंगे। सेक्टर 8 के पार्कों की रिपेयरिंग, पेंटिंग, मेंटेनेंस के लिए 10.58 लाख रुपये, सेक्टर 9 के लिए 15.67 रुपए के टेंडर किए गए हैं। गीता चौक के फाउंटेन की रिपेयरिंग के लिए 3.37 लाख रूपये, सेक्टर 15 के पार्कों की रिपेयर, पेंटिंग एवं मेंटेनेंस के लिए 8.78 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले लंबे समय से भगवान श्री परशुराम चौंक के सौंदर्यीकरण के लिए मांग उठाई जा रही थी। अब भगवान श्री परशुराम चौंक के निर्माण के लिए 4.68 लाख रुपये का टेंडर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.