पंजाब फूड सप्लाई डायरेक्टर ने डेराबस्सी मंडी का किया अकस्मात दौरा

डेराबस्सी: पंजाब फूड एवं सप्लाई विभाग के डायरेक्टर डॉ अभिनव तरिखा(आईएएस) द्वारा डेराबस्सी की धनोनी अनाज मंडी का अकस्मात दौरा किया गया। डायरेक्टर ने मंडी में मौके पर खरीदे गए धान की बोरियों और अब तक आई हुई धान की ढेरियों का जायजा लिया। यहां तक कि मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड के साथ मार्कफेड खरीद एजेंसी द्वारा की गई धान की खरीद का मिलान भी किया गया। इसके अलावा मौके पर मौजूद भारतीयों का खरीद रिकॉर्ड भी देखा गया।

डायरेक्टर की हाजिरी में आढ़तियों के रिकॉर्ड अनुसार मंडी में लिफ्ट मौजूद बोरियों की गिनती भी करवाई गई। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों और आढ़तियों के साथ भी बातचीत कर उनकी समस्याओं बारे जानकारी ली। उन्होंने आढ़तियों की कम संख्या समेत आढ़त कारोबार में कमी आने का कारण पूछा। इस पर मौजूद आढ़तियों में साहिल जैन समेत कारोबारियों ने बताया कि सरकारों ने कई सालों से आढ़त 46 रुपए प्रति क्वींटल फिक्स कर दी है जिससे उनके खर्चे भी पूरे नहीं होते जबकि कायदेनुसार ढ़ाई परसेंट आढ़त का प्रावधान है। डायरेक्टर द्वारा मंडी में कोई आढ़त दुकान न होने का कारण पूछने पर उन्हें बताया गया कि मंडी में आढ़त की 20 दुकानें बननी थीं परंतु दस साल बाद भी एक भी दुकान नहीं बनी है। इसका कारण कारोबार में कमी है, वहीं दुकानों का मूल्य कहीं ज्यादा होने से इसे बनाया नहीं गया। इस मौके डायरेक्टर के साथ सहायक डायरेक्टर सुखविंदर सिंह गिल, जिला कंट्रोलर श्रीमती शेफाली चोपड़ा, एफएसओ मोहाली मनदीप सिंह, डेराबस्सी इंस्पेक्टर संदीप सिंगला, पनग्रेन बनूड़ के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, मार्कफेड के इंस्पेक्टर नरेश जिंदल, तकनीकी अफसर मार्कफेड जगरूप सिंह और मार्किट कमेटी के नुमाइंदे भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.