पंजाब में खनन व शराब माफिया के मुद्दे पर आप व अकाली दल आमने-सामने

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार के विरुद्ध रेत माफिया, शराब माफिया और अन्य लूट के आरोप लगाते शुरू किए धरने को मगरमच्छ के आंसू बताया है। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने अकाली दल की इस धरने मुहिम पर ‘पोल खोल, हल्ला बोल मुहिम शुरू कर दी है।
मंगलवार को मोगा में स्थिति उस समय अजीबो-गरीब बन गई जब अकाली दल के उपायुक्त मोगा के दफ्तर के समक्ष धरना लगाने से पहले विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में प्रेस कान्फ्रेंस करते सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल-भाजपा के पिछले 10 सालों के शासन की जम कर पोल खोली। इस मौके उनके साथ विधायक कुलतार सिंह संधवां, पार्टी के प्रवक्ता और मोगा के हलका प्रधान नवदीप सिंह संघा, प्यारा सिंह, सुखदीप धामी, मनप्रीत रिंकू, अमन रक्खड़ा, सुरजीत सिंह, संजीव कोछड, ऊषा रानी, कुलदीप कौर मौजूद थे।
हरपाल सिंह चीमा ने सुखबीर सिंह बादल पर हमला बोलते कहा कि राज्य में माफिया राज की जड़ उन्हीं (बादल) की सरकार ने लगाई थी और सुखबीर सिंह बादल माफिया के पितामह (संस्थापक) है। इस लिए सुखबीर सिंह बादल अब रेत माफिया, शराब माफिया, केबल माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया, बिजली माफिया, लैंड माफिया, मंडी माफिया और ड्रग माफिया जैसे मुद्दों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल के गृह मंत्री होते राज्य में गैंगस्टर पैदा हुए आज जहां सुखबीर बादल के सभी माफिया की कमान कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने संभाली हुई है, वहीं गैंगस्टर जेलों में बैठ कर राज चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.