सीएए के विरोध में कांग्रेसियों ने अमृतसर में भाजपा अध्यक्ष का आवास घेरा

चंडीगढ़। नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए)  का विरोध करते हुए अमृतसर में युवा कांग्रेसियों ने मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक के आवास के आगे धरना दिया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के महासचिव दिलराज सिंह सरकारिया, जिला अध्यक्ष दिलशेर सिंह तथा उपप्रधान गैवी लोपोके ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को बिना किसी ठोस रणनीति के लागू कर दिया है। यह बिल देशवासियों को बांटने वाला कानून है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस कानून को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। 
युवा कांग्रेस ने इस बिल के विरोध में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को इसके खिलाफ लामबंद किया जा रहा है। सरकारिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एक के बाद ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिससे देशवासी जाति व महजब के नाम पर बंट रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान भाजपा अध्यक्ष के आवास के निकट जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वहीं युवा कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष के विरुद्ध नारेबाजी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.