पहलवान योगेश्वर, पूर्व कप्तान संदीप सिंह और अकाली विधायक बलकौर भाजपा में शामिल

नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही शिरोमणि अकाली दल से विधायक बलकौर सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए।

यहां भाजपा मुख्यालय में हरियाण के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दत्त, संदीप सिंह और विधायक बलकौर सिंह को प्राथमिक सदस्यता की पर्ची और अंगवस्त्र देकर पार्टी में शामिल कराया।

इस अवसर पर बराला ने योगेश्वर दत्त, संदीप सिंह और बलकौर सिंह का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि इन लोगों के पार्टी में शामिल होने से भाजपा को काफी लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के रहने वाले कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने बीते बुधवार को राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की थी और उन्हें सूचित किया कि उन्होंने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। दत्त ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा योगेश्वर दत्त को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के किसी विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.