पांच सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन पर रहेगा फोकस : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

करनाल । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में अगले पांच वर्षों के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन, चार चीजों पर जोर दिया जाएगा, इससे एक सुशिक्षित व सुरक्षित समाज का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन शहर के विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में शिक्षा स्तर को लेकर जो व्यवस्था बन गई थी, उसे बहुत से विशेषकर कमजोर विद्यार्थी पढ़ाई में पिछड़ गए थे, इस गैप को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने लर्निंग एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत मासिक टैस्ट व सक्षम कक्षाएं शुरू करके शिक्षा स्तर को बढ़ाया। इससे बीते पांच सालों में स्कूलों के वार्षिक परिणामों में 10 प्रतिशत का सुधार हुआ। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों का जाल बिछाया गया है। दो किलोमीटर से अधिक दूरी के विद्यालयों में लड़कियों की शिक्षा ग्रहण करने के लिए परिवहन व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 को हरियाणा में सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसमें कईं बातों के अलावा गरीब व्यक्ति के उत्थान पर ज्यादा फोकस रहेगा। एक लाख 80 हजार से कम आय वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने विद्यालय में कम्प्यूटर लैब और सोलर सिस्टम की व्यवस्था के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रूपये और सांसद कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। विद्यालय में कल शनिवार का अवकाश और बच्चों को मिठाई की भी घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के खेल व पढ़ाई में श्रेष्ठ रहे मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किये।  सांसद ने कहा कि वे पहली बार बजट पेश करेंगे, जो समावेशी होगा। सांसदों को भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास के लिए 10-10 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.