रेलवे की मांगों को केंद्र में प्राथमिकता से रखा जाएगा : धर्मबीर सिंह

भिवानी । भिवानी रेलवे स्टेशन पर 50 लाख की लागत से बने वेटिंग रूम का शुभारंभ करने पहुंचे भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा अगर प्रदेश सरकार अपने हिस्से का 50 प्रतिशत पैसा जमा करवा दें तो भिवानी से लोहारू रेल मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा, क्योंकि जो 6 रेलवे रेलवे लाइन की मंजूरी मिली है उसमें एक रेल मार्ग मार्ग भिवानी से लोहारू भी शामिल है। सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस बार का हरियाणा का बजट पहले की तुलना में अच्छा होगा, क्योंकि इस बार जो बजट तैयार किया गया है वह लोगों की राय लेकर तैयार किया गया है।गुरुवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह भिवानी के रेलवे जंक्शन पर पहुंचे। सांसद ने रेलवे जंक्शन पर 50 लाख रूपये की लागत से बने वेटिंग रूम का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि इस बार का हरियाणा का बजट पहले की तुलना में अच्छा होगा, क्योंकि इस बार जो बजट तैयार किया गया है वह लोगों की राय लेकर यार किया गया है। सांसद को ज्ञापन देने पहुंचे दैनिक रेल यात्री एवं जन-कल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया के नेतृत्व में भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि पिछले 30 सालों से लंबित मांग भिवानी-लोहारू लाईन बिछाने की मांग को बार-बार मंजूर करने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है जोकि जिला निवासियों के साथ नाइंसाफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.