पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 01 नक्सली ढेर, 04 जवान घायल

घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीजापुर ।जिले के पामेड़ क्षेत्र अंर्तगत पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 01 नक्सली को जवानों ने मार गिराया है। वहीं सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेट सहित 04 जवान घायल हुए है। मारे गए नक्सली का शव भी जवानों ने बरामद कर लिया है। वहीं घायल जवानों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित पामेड़ क्षेत्र में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान सोमवार की सुबह10:30 बजे सर्चिंग के लिए निकले थे। सर्चिंग से वापसी के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है, वहीं मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के  डिप्टी कमांडेंट समेत 4 जवान घायल हो गए हैं। मुठभेड़  के बाद नक्सली स्वयं को कमजोर पाता देख भाग खड़े हुए। नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद होने के बाद जवानों ने घटनास्थल जायजा लिया तो वहां भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। आई जी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में 01 नक्सली मारा गया है, जिसका शव बरामद कर शिनाख्त की जा रही है। 04 जवान घायल हो गए है, जिनके लिए बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.