पूर्व विधायक की दाल मिल में नक्सलियों ने लगाई आग, दस करोड़ की संपत्ति राख

छपरा। सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित दाल मिल में नक्सलियों ने रविवार की रात करीब 1:30 बजे आग लगा दी, जिससे करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गयी। इस मामले में दाल मिल के गार्ड तथा परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विजय सिंह ने परसा थाने में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि मिर्जापुर में स्थित दाल मिल अमनौर के पूर्व विधायक तथा जदयू नेता कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह की है। परसा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि गार्ड ने लिखित शिकायत में कहा है कि करीब एक दर्जन की संख्या में आए नक्सलियों ने उसको बंधक बना लिया और उसके बाद दाल मिल में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।नक्सलियों ने आग लगाने के बाद लाल सलाम, लाल सलाम के नारे लगाये । सभी नक्सली पुलिस की वर्दी में थे । नक्सलियों ने जाते समय गार्ड से कहा कि तुम्हारा मालिक लेवी नहीं पहुंचा रहा है, जिसके कारण दाल मिल में आग लगायी गयी है ।

 नक्सलियों ने गार्ड को चेताया कि अपने मालिक को बता देना कि लेवी नहीं पहुंचाने का क्या अंजाम होता है । गार्ड ने बताया कि मुख्य गेट बंद था । चहार दीवारी फांद कर एक नक्सली अंदर घुुुसे और अपने को पुलिस बता कर गार्ड रूम खुलवाया । गेट खोल कर बाहर निकलते ही उसने हथियार का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया तथा दाल मिल के बाहर बांसवारी में ले जाकर हाथ, पैर, मुंह गमछा से बांध दिया।इसके बाद घटना को अंजाम दिया । इस दौरान नक्सलियों ने उसका मोबाइल भी ले लिया । नक्सलियों के जाने के बाद गार्ड ने किसी तरह अपने को बंधन से मुक्त किया और बगल के घर में जाकर मोबाइल मांग कर मिल मालिक को घटना की सूचना दी।इसके बाद सुबह पांच बजे परसा थाना की पुलिस को मिल मालिक व पूर्व विधायक ने घटना की जानकारी दी । साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी । इसके बाद परसा, भेल्दी, मकेर समेत कई थाना की पुलिस पहुंची । फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और सुबह तक आग बुझाने मेें लगी रही । इसकी सूचना पाकर मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और जांच पड़ताल की । फिलहाल इसकी जांच चल रही है । मिल मालिक व पूर्व विधायक ने भी इस घटना में नक्सलियों के हाथ होने की बात कही है और पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.