पेयजल परियोजनाओं में सिल्ट आने से शिमला में गहराया जल संकट

शिमला। बरसात के मौसम में भी राजधानी शिमला में लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। भारी वर्षा के कारण शहर की सभी पेयजल परियोजनाओं में सिल्ट की मात्रा बढ़ने का असर विभिन्न वार्डो में पेयजल आपूर्ति पर पड़ रहा है। शहर के अधिकतर वार्डो में पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति बाधित है तथा लोगों को पानी के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।  शहर के समरहिल, टूटू, चक्कर, खलीनी, लक्कड़ बाजार व अनाडेल आदि क्षेत्रों में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत खड़ी हो गई है।

दरअसल, राजधानी में पानी पहुंचाने वाली प्रमुख परियोजनाओं गुम्मा और गिरी में बारिश के मौसम में सिल्ट बढ़ने के कारण रविवार को पंपिंग नहीं हो पाई थी। सोमवार को मात्र 10 एमएलडी पानी ही लिफ्ट हो पाया। इन दोनों परियोजनाओं की क्षमता 43 एमएलडी पानी की है। पांच एमएलडी क्षमता की कोटी ब्रांडी पेयजल परियोजना की पाइप लाइन के बह जाने के कारण आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। यहां नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.