प्रधानमंत्री ने लोगों के बीच जाकर किया अभिवादन

कोकराझार (असम) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोकराझार में बोड़ो शांति समझौते के मद्देनजर आयोजित विजय उत्सव के दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री का स्थानीय लोगों ने परंपरागत बागरड़ूम्बा नृत्य से स्वागत किया। प्रधानमंत्री के साथ असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास, नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा, बीटीसी प्रमुख हग्रामा महिलारी, आब्सू के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो आदि चल रहे थे। प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचते ही जनसैलाब ने तिरंगा फहराते हुए प्रधानमंत्री के सम्मान में नारे लगाए। मंच पर प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बोड़ो नेता उपेंद्र नाथ ब्रह्म की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने मंच से भी उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। हर तरफ मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। प्रधानमंत्री लॉन्ग लीव, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारों से आसमान गूंज उठा।

मंच पर प्रधानमंत्री का परंपरागत बोड़ो गमछा आरनाई से प्रो. जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सोनोवाल, बीटीसी प्रमुख हग्रामा महिलारी, आब्सू अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो, एनडीएफबी के चारों गुटों के प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.