प्रशिक्षण शिविर में किसानों को दी मौटे अनाज व खेती से संबंधित नवीनत्तम जानकारी

कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि विभाग ने आयोजत किया प्रशिक्षण व किसान क्लब की बैठक का आयोजन

भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं किसान क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा अध्यक्षता डॉ नसीब सिंह ने धनखड़ ने की। कार्यक्रम में किसानों को मौटे अनाज की महता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसान क्बल को बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डॉ. आत्माराम गोदारा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, बाजरा भावान्तर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत एवं क्रोप वैरिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम में क्या-क्या समस्याएं आती हैं एवं उनका निदान कैसे किया जा सकता है। किसानों को ’’मेरी पोलिसी मेरे हाथ’’ स्कीम के तहत मौके पर ही पोलिसी किसानों को वितरित की।

स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र, से डॉ. मुरारी लाल ने बागवानी एवं सब्जी उत्पादन की विधि एवं विपणन के बार में विस्तार से बताया। डॉ. नसीब सिंह धनखड़ ने कृृषि यंत्रों एवं बॉयो गैस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डॉ. संजय मेचू ने इस वर्ष मनाए जा रहे अन्र्तराष्ट्रीय मिलेट वर्ष विषय पर प्रकाश डालते हुए मोटे अनाज जैसे कि बाजरा, रागी, सावंक एवं गवार इत्यादि के महत्व व उनमें पाए जाने लाभदायक पोशक तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सांख्यिकी विभाग के अधिकारी डॉ. देवेन्द्र श्योराण ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना एवं कृषि विभाग द्वारा किये जाने वाले फसल कटाई प्रयोग की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुरूषोत्तम भोरिया, अधीक्षक, कृषि विभाग, भिवानी के द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. बलबीर शर्मा, डॉ. ईश्वर सिंह, डॉ. सुभाषचन्द्र, डॉ सत्यबीर शर्मा, डॉ. संजय मक्कड़, डॉ. श्री भगवान, डॉ. जय कुमार भोरिया, डॉ. विनोद सांगवान तथा किसान क्लब जिला भिवानी के चैयरमेन सुरेश कुमार गांव हरिपुर ने सम्बोधित किय। इस दौरान जिला भिवानी में कार्यरत सभी उपमण्डल कृषि अधिकारी, सभी खंड कृषि अधिकारी, सभी कृषि विकास अधिकारी, सभी बीटीएम सभी एटीएम सभी कृषि सुपरवाईजर एवं अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.