बवानीखेड़ा में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

विधायक बिशम्बर वाल्मिकी ने अनाज मंडी परिसर में आयोजित समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम

बवानीखेड़ा/भिवानी। स्थानीय अनाज मंडी में वीरवार को 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में विधायक बिशम्बर वाल्मिकी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि महान देशभक्तों के बलिदान की बदौलत ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने वीरों के त्याग और बलिदान को कभी नही भूल सकते। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, जिससे हमें मौलिक अधिकार मिले हंै।
अपने संबोधन के माध्यम से विधायक श्री वाल्मीकी ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने देश को बहुत ही समृद्घ संविधान देश को दिया है। उन्होंने संविधान निर्माता समिति के सभी सदस्यों व देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हम उनके त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में हरियाणा प्रदेश का बड़ा अहम योगदान है। सेना में भर्ती होना यहां का जवान अपना गौरव समझता है। उन्होंने कहा कि देश पर अपनी जान न्यौछावर करने में हरियाणा का वीर सैनिक हमेशा आगे रहता है। हम अपने वीर जवानों का गर्व है। उन्होंने कहा कि संविधान से हमें समानता, शिक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता सहित सभी जरूरी मौलिक अधिकार मिले हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में दिए गए अधिकारों की बदौलत ही हम अपना जीवन आसानी से जी रहे रहे हैं। संविधान से हमें शोषण के विरूद्घ आवाज उठाने व समान न्याय का अधिकार मिला है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे। सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान -पत्र के साथ जोड़ा गया है ताकिपात्र लोगों को घर बैठे पेंशन योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। व्यवस्था परिवर्तन करके लोगों को केवल शासन नहीं बल्कि सुशासन दिया जा रहा है। योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को परिवार पहचान-पत्र से जोड़ा गया है। विधायक श्री वाल्मिकी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है, जिससे लोगों में नया विश्वास पैदा हुआ है। सरकार ने सालाना एक लाख 80 हजार रुपए की आय से कम वाले परिवारों के चिरायु कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे वे एक साल में पांच लाख रुपए तक का उपचार सरकारी व पैनल पर लिए अस्पतालों कें फ्री ले सकते हैं। इससे गरीब परिवार बीमारी की स्थिति में उपचार को लेकर चिंता मुक्त हुए हैं। सरकार द्वारा सैनिक एवं अद्र्घ सैनिक कल्याण, उद्योग, व्यापार, शिक्षा, महिला सुरक्षा, खेल, परिवहन, सडक़ सुरक्षा, रोजगार, कृषि, पशुपालन, बागवानी आदि आमजन से सीधे रूप से जुड़े क्षेत्रों में गुणात्मक सुधार कर नई-नई नीतियां लागू की जा रही हैं।

समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत किए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ऑरकेस्ट्रा के साथ हरियाणवी नृत्य, श्री लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने प्राचीन व नई सभ्यता-संस्कृति पर हरियाणवी नृत्य, सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणवी संस्कृति पर कोरियोग्राफी की जोरदार प्रस्तुति दी। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी। इसके अलावा साहिल महता ने देशभक्ति पर व वासुदेव ने गणतंत्र दिवस पर प्रभावशाली भाषण दिया। समारोह के दौरान विधायक श्री वाल्मिकी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। समारोह का संचालन पूजा रानी व रीना जाखड़ ने किया। इस दौरान तहसीलदार आदित्य रंगा, नायब तहसीलदार रोहित कौशिक, नगर पालिका चेयरमैन रमेश काजल व वाईस चेयरमैन ओमपति यादव, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन बिट्टïू, बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य मांगेराम, बीईओ सुखपाल सिंह, एसएचओ संदीप शर्मा, सचिव नगर पालिका संदीप गर्ग, पूर्व नपा चेयरमैन सुंदर अत्री, नपा पार्षद सतपाल गक्खड़, मीना चौपड़ा सिंधू, अजय वाल्मिकी, एडवोकेट राजेश सिंधू, विजय शर्मा कुगड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.