बस में करंट आने से चार यात्रियों की मौत, 27 झुलसे

नवादा। नवादा जिले के कौवाकोल थाने के महुडर के कलना जंगल में योगिया स्थान के निकट एक टेंपो को बचाने में जय मां चामुंडा बस सड़क के किनारे से गुजर रहे वह 11000 वोल्ट के हाटेंशन तार से सट गई। इससे 4 यात्रियों की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए। घायलों में से आठ की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है । यह दुर्घटना बुधवार की सुबह आठ बजे की है। चिंताजनक हालत में  चार यात्रियों को पीएमसीएच पटना  के लिए रेफर किया गया है।

सदर अस्पताल नवादा में घायलों ने बताया कि कौवाकोल थाने के मड़पो गांव के साधु मिस्त्री और सुदामा मिस्त्री अपनी मन्नत पूरी होने के बाद जमुई के बटिया जंगल अवस्थित झूमर स्थान झूमर बाबा के मंदिर बलि देने जा रहे थे ।इसी खुशी के मौके पर उनके 40 लोग सम्बन्धी बस में सवार थे। बस जैसे ही कलना जंगल के जोगिया स्थान के निकट पहुंची तो एक टेंपो सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बस को सड़क के किनारे करना पड़ा। इसके कारण झूल रहे हाई टेंशन तार में बस सट गया। बस में आए भीषण करंट के कारण मड़पो गांव के ही पूर्व मुखिया संजय साव,उसके पुत्र सौरभ कुमार ,युगल राय उर्फ मटर राय तथा रोशन कुमार की मौत हो गई। 27 गंभीर रूप से घायल लोगों को नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को पटना भेजा गया। एक को पावापुरी मेडिकल कालेज अस्पताल भेज गया। अस्पताल में भी 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.