बस में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

रांची। रांची से पाकुड़ जा रही सानिया ट्रेवल्स ( रग्बी)नामक बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कीयारी गांव के पास की है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे अचानक आग लगी। इस आग में बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं चलती बस में बीच सड़क पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस में बैठे सभी यात्री आनन-फानन में खिड़की और दरवाजे से उतरे और अपनी जान बचायी। घटना में बस सहित लाखों रुपए के यात्रियों के सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने से पूरी बस जलकर राख हो गई।

 बताया जाता है कि महेशपुर थाना क्षेत्र के बड़कीयारी गांव के पास बुधवार सुबह रांची से पाकुड़ जाने वाली सानिया बस संख्या (जेएच 01 बीसी 6153) में अचानक बैटरी की शार्ट सर्किट से आग लग गयी । देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाया ।लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। बस में 30 यात्री सवार थे। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बस में आग लगने की वजह से बस में लोड करीब 10 लाख रुपये और यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.