बांदीपोरा में लश्कर के धमकी भरे पोस्टर चिपकाते दो युवक गिरफ्तार

बांदीपोरा । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवक इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के धमकी भरे पोस्टर लगा रहे थे। इन दोनों के कब्जे से पुलिस ने दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं। दोनों युवक लश्कर के लिए ओवरग्राउड वर्कर के रूप में काम करते थे। दोनों से पूछताछ जारी है।
एसएसपी बांदीपोरा राहुल मलिक ने बताया कि पोस्टर चिपका रहे दोनों युवक आम जनता को उकसाने के लिए हाजिन के विभिन्न स्थानों पर लश्कर के पोस्टर चिपका रहे थे। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हाजिन इलाके में पहुंची और दोनों युवकों की तलाश में कई जगह छापे मारे। छापेमारी के दौरान दोनों युवकों को पकड़ लिया गया।  दोनों युवकों की पहचान इरफान अहमद भट पुत्र अब्दुल अजीज भट निवासी सईद मोहल्ला हाजिन और आरिफ अहमद पारे पुत्र अब्दुल खालिद पारे निवासी हाजिन के तौर पर हुई है। आरिफ पेशे से दुकानदार है। उन्होंने कहा कि ये दोनों युवक लश्कर के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते थे। छापमारी के दौरान इन दोनों युवकों के कब्जे से दो लैपटाप, फर्जी चुनाव कार्ड, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी आरसी और सिम कार्ड सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.