बैंक की गलती से खाते में जमा राशि नहीं लौटाई, मामला दर्ज

फतेहाबाद । बैंक की गलती से खाते में जमा रुपये खाताधारक ने लौटाने से मना कर दिया। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर शहर फतेहाबाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कारपोरेशन बैंक फतेहाबाद के प्रबंधक राहुल यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपित का नाम रामकुमार है और वह गांव मेहूवाला का रहने वाला है। घटना 12 जून, 2019 की है। गांव बड़ोपल के राम निवास कृषि लोन का 76 हजार रुपये जमा करवाने आए थे। भूल से पास बुक नहीं ले आए। बैंक के कैशियर से स्लिप पर खाता नंबर लिखने का आग्रह किया। कैशियर ने गलती से मेहूवाला निवासी रामकुमार का खाता नंबर लिखा दिया और रुपये उसके खाते में जमा हो गए। आरोपित रामकुमार को खाते में धनराशि आने का पता चला तो उसने 6 अगस्त को अपना खाता बंद करवा दिया। उधर राम निवास को खाते में 76 हजार रुपये जमा नहीं मले तो उसने बैंक मैनेजर से बात की। तब इस घपले और गलती का पता चला। राम निवास ने रामकुमार से बात कर रुपये लौटाने को कहा तो उसने मना कर दिया। पीड़ित ने बैंक मैनेजर से शिकायत की। बैंक प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.